मध्यप्रदेश / सिर्वी समाज की आराध्य देवी जगत जननी माँ श्री आईमाताजी के 604 वा अवतरण दिवस ( भादवी बीज) के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के ग्राम जाजमखेड़ी बडेर में क्षत्रिय सिर्वी समाज में माँ आईजी का 604 वा अवतरण दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया
माता-बहनो और युवाओ में इस पर्व की उमंग दिन भर देखने को मिली, शौभायात्रा श्री आईमाताजी मंदिर से पूरे ग्राम में होते हुए आईमाताजी मंदिर में सम्पन्न हुआ।
जिसमें श्री आईमाताजी व अखण्ड ज्योति धर्म रथ पर सवार हुई और सभी श्रद्धालुओ को दर्शन लाभ मिला, युवाओ व माता बहनों के दुआरा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
शौभायात्रा में समाज सकल पंच समिति अध्यक्ष व सकल पंच समिति के सदस्य समाजजन शामिल हुए, चल समारोह सम्पन्न होने के बाद श्री आईमाताजी की महाआरती हुई ।
आरती के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह व समाज रत्न साफा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –
श्री नरेन्द्र जी सिर्वी,कुक्षी(प्रांतीय सचिव शिक्षा समिति अ.भा.सिर्वी महासभा)
विशिष्ठ अतिथि –
श्री जगदीश जी चोयल,बालीपुर(प्रांतीय सचिव खेल एवं क्रीड़ा अ.भा.सिर्वी महासभा)
श्री पन्नालाल जी गहलोत,गुलाटी(भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष धार जिला)
अतिथि
अंतिम जी सेप्टा व ग्राम के वरिष्ठ श्री रूपलाल जी चोयल सर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बसंतीलाल जी चोयल ने की।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों का सम्मान शील्ड ओर प्रमाण पत्र से किया गया । महाप्रसादी का सभी समाज बन्धुओ ने लाभ लिया।
मंच संचालन विनय जी सोलंकी ने किया तथा आभार सोहन सोलंकी ने प्रकट किया।
आयोजक
श्री क्षत्रिय सिर्वी समाज, जाजमखेड़ी