जवाली(रानी):- दिनांक 15 फरवरी 2025,शनिवार को मरुधरा के ख्याति प्राप्त बालिका शिक्षा संस्थान श्री आईजी विद्यापीठ जवाली ने अपना 11 वा नवरंग वार्षिकत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।इस 11 वें नवरंग वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीरवी समाज के लोकप्रिय विधायक श्रीमान केसाराम जी सीरवी ,मारवाड़ जंक्शन एवं सीरवी समाज के भामाशाह और उदयपुर सीरवी छात्रावास के अध्यक्ष श्रीमान खींवाराम जी परमार के साथ समारोह के सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी एवं संस्थान के संरक्षण श्रीमान ढगलाराम जी सीरवी(जोजावर), समाज के श्रेष्ठ शिक्षाविद और नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान खींवाराम जी सीरवी(जाडन),निवर्तमान अध्यक्ष परम आदरणीय श्रीमान नेमीचंद जी परिहार, भामाशाह श्रीमान जोधाराम जी काग(जीवन्द कला), श्रीमान लक्ष्मण जी परिहार, अध्यक्ष श्री आई माता वडेर कोथरुड,पुणे, भामाशाह श्रीमान पुनाराम जी राठौड़,(किशनपुरा)श्रीमान मघाराम जी सोलंकी(किशनपुरा), श्रीमान चंदाराम जी काग,श्रीमान राजाराम जी काग(जवाली),समाजसेवी श्रीमान जे. के. राठौड़(किशनपुरा) पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीमान उदाराम जी मुलेवा(देवली पाबूजी), श्री मोतीबाबा इंग्लिश मीडियम स्कूल रानी के सचिव श्रीमान घीसाराम जी सीरवी,कोषाध्यक्ष श्रीमान राणा राम जी,शिक्षाविद श्रीमान लकमाराम जी, श्री आई माता वडेर हड़पसर पुणे के अध्यक्ष श्रीमान पेमाराम जी गेहलोत, नशा मुक्ति अभियान के संयोजक और समाजसेवी श्रीमान गोपाराम जी पंवार, श्री आईजी बेल रथ के साथ धर्म व आध्यात्म के प्रचारक श्रीमान जेठाराम जी सोलंकी,भामाशाह श्रीमान हीरालाल जी,श्रीमान मूलाराम जी,श्रीमान नगराज जी हांबड़, श्रीमान मुकेश जी काग (खांड),पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमान जसाराम जी वरपा(बाबा गांव), साहित्यकार श्रीमान मघाराम सीरवी जी(विजोवा )शिक्षाविद श्रीमान जेठाराम जी, पूर्व कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य गण ,शिक्षा समिति के माननीय सदस्यों के साथ समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।
संस्थान परिवार की ओर से आगंतुक महंगे मेहमानों का ढोल नगाड़ों के साथ अगवानी हुई और बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रवेश द्वार पर रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुई।सम्मानित अतिथियों का भावभीना स्वागत सत्कार किया गया।समारोह की शुभ शुरुआत भारतीय संस्कृति के परंपरानुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती और आराध्य देवी श्री आई माता के प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुई। श्री आईजी विद्यापीठ की बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन मंत्र गाया गया।
समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गणपति वंदना के मधुर संगीत से हुई। श्री आई जी विद्यापीठ संस्थान परिवार द्वारा समारोह में पधारे सभी मुख्य अतिथियों एवं मंचासिन अतिथियों का साफा वंदन, माल्यार्पण ,दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।समारोह में पधारे सभी गणमान्य महानुभावों एवं मंत्री शक्ति का दुपट्टा पहनाकर किया।
श्री आईजी विद्यापीठ जवाली की कक्षा 12 वीं की सभी छात्राओं को दानदाता श्रीमान मघाराम जी सुपुत्र वेलाराम जी सोलंकी,निवासी किशनपुरा परिवार द्वारा माल्यार्पण,श्रीफल एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।सोलंकी परिवार की ओर सभी बालिकाओं का तिलक लगाकर,हाथों में मोहली बांधकर,उनका मुंह मीठा कराकर तथा हाथों में शगुन राशि भेंट कर किया। श्री आईजी विद्यापीठ जवाली की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी संस्कृति के भावों से परिपूर्ण गीत संगीत से युक्त एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।इस प्रस्तुति में योग और खेल के बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई,आगंतुक मेहमानों एवं दर्शकों द्वारा तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया गया।आगंतुक मेहमानों ने हर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बालिकाओं को राशि भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
श्री आईजी विद्यापीठ जवाली परिवार की ओर से मुख्य अतिथि श्रीमान केसाराम जी काग,विधायक महोदय जी,खींवाराम जी परमार तथा अध्यक्ष महोदय श्रीमान हीरालाल जी राठौड़ के कर कमलों से संस्थान निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान नेमीचंद जी परिहार को उनके कार्यकाल की गौरवपूर्ण एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “अभिनंदन पत्र”भेंट किया गया।इसी मंच पर पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमान सोमाराम राठौड़ को भी उनकी अल्प कार्यकाल में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनके भ्राता श्री श्रीमान पुनाराम जी राठौड़,उनकी धर्म पत्नी श्रीमती कन्या देवी और सुपुत्र श्रीमान रमेश जी को “अभिनंदन पत्र” सादर सप्रेम भेंट किया गया।
संस्थान परिवार की ओर की सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ विद्यालयी छात्रा — चेतना चौधरी सुपुत्री श्री नथाराम जी चौधरी , कक्षा 12 विज्ञान वर्ग,
सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रतिभा— वैष्णवी नानवटकर सुपुत्री श्री उत्तम जी नानवटकर कक्षा 12 कला वर्ग,
सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभा—
खुशबू सुपुत्री श्री रमेश जी, कक्षा 12 विज्ञान वर्ग तथा
सर्वश्रेष्ठ छात्रावास प्रतिभा अनिता चौधरी सुपुत्री श्री भोमाराम जी चौधरी, कक्षा 12 कला वर्ग को समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान केसाराम जी काग,विधायक मारवाड़ जंक्शन ,भामाशाह श्रीमान खीवाराम जी परमार और सम्मानित अतिथियों द्वारा बालिकाओं को माल्यार्पण, दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।
संस्थान परिवार की ओर से श्री आईजी विद्यापीठ जवाली के उन श्रेष्ठ गुरुजनों का जिनका गत शैक्षिक सत्र सत्र 2023 – 2024 में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा,ऐसे 10 गुरुजनों को विशेष राशि का लिफाफा देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थान परिवार की ओर से सभी कार्मिकों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान केसाराम जी काग,विधायक महोदय जी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री आईजी विद्यापीठ जवाली समाज की सबसे बड़ी वडेर है जहां सच्ची अर्थों बालिकाओं को संस्कारों की शिक्षा मिलती है।उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि इस संस्थान को राजस्थान का नहीं बल्कि भारत का श्रेष्ठ बालिका शिक्षा संस्थान बनाने में सर्वोत्तम योगदान करे।श्री आईजी विद्यापीठ के भूमि संबंधी जो भी छोटा मोटा मामला है उसे मिल बैठकर समाधान कर दिरावे।उन्होंने अपने मंचीय उद्बोधन में कहा कि इस संस्थान के सभी गुरुजन बालिकाओं को संस्कारवान शिक्षा देवे और उन्हें कल्पना चावला की तरह अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे। आप लोगों की बड़ी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को बड़े मन से निभाए।
सेवानिवृत पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान ढगलाराम जी सीरवी और नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान खींवाराम जी काग साहब ने भी बालिकाओं को जीवन सतत आगे बढ़ने एवं भारतीय संस्कृति के मानक मूल्यों को आत्मसात कर जीवन जीने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्य श्रीमती कमला सीरवी ने विद्यापीठ का संपूर्ण प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा गत वर्ष में विद्यालय के शैक्षिक एवं सहगामी प्रवृतियों की गौरवपूर्ण उपलब्धियो का विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पेश की,सभी सम्माननीय अतिथियों एवं दर्शकों ने गौरवपूर्ण उपलब्धियों के लिए तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया।
वर्तमान कार्यकारिणी की ओर से पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्रीमान नेमीचंद जी परिहार और संपूर्ण कार्यकारिणी का साफा वंदन, माल्यार्पण,दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान हीरालाल जी राठौड़ ने समारोह में पधारे सभी सम्माननीय अतिथियों एवं श्रेष्ठजनों का समारोह में अपना अमूल्य समय निकालकर पधारने एवं गरिमामय उपस्थिति से समारोह को शोभा बढ़ाने के लिए आभार अभिनंदन किया तथा सभी से निवेदन किया कि इस संस्थान के विकास में बड़े एवं उदार मन से योगदान करे। आप श्रीमान जी ने विश्वास दिलाया कि हमारी टीम बड़े मन से सबको साथ लेकर विद्यापीठ के विकास में ईमानदारी से कार्य करेगी। आपने विदा लेने वाली बालिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा जीवन में सदा सही रास्ते पर चलकर अपना,अपने परिवार और विद्यापीठ के गौरव को बढ़ाने की सीख दी। आप श्रीमान जी ने मां श्री आईजी एवं भारतमाता के जय घोष से समारोह के समापन की घोषणा की।
संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन समाज श्रेष्ठ ख्याति प्राप्त उद्घोषक श्रीमान घीसाराम जी लचेटा (विजोवा) तथा विद्यापीठ के शिक्षक श्रीमान अरविन्द जी सुथार एवं व्याख्याता श्रीमती मंजू गोस्वामी ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया।
द्वारा : –
हीराराम गेहलोत
संपादक :–श्री आई ज्योति पत्रिका।