श्री विमल सिंह चौहान व श्रीमती सुशीला चौहान की पुत्री श्रीमती अनीता चोयल पेशे से शिक्षिका है। फिर भी समाज सेवा मैं अपना योगदान सदैव अग्रणी रखती है। श्रीमती अनीता बताती है कि सन 2015 तक का समय संघर्षपूर्ण रहा। माता जी का देहांत 2003 में होने से बेटी देखना, सर्विस करना, समाज सेवा, परामर्श केंद्र में काउंसलिंग करना इस कठिन समय में मेरी बड़ी बहन किरण चौहान, भाई-भाभी ने पूर्ण सहयोग कर आगे बढ़ाया, मेरे परिवार का माता-पिता, बहन, बेटी शिवानी, भाई-भाभी का, स्कूल स्टाफ, एएसआई रेखा यादव, आदरणीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री रामेश्वर कोठे साहब द्वारा अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित करना।
अब तक के बड़े काम :-
1. बिछड़े परिवार प्रतिवर्ष 150 समझौते करवाये, सन 2003 से।
2. सन 2012 से गांव गांव स्कूलों में, जेल में जाकर विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन, कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना।
3. लोक अदालतों में पति पत्नी के समझौते करवाना।
4. बाल विवाह रुकवाये, हाल ही में 2019 में दो बाल विवाह रुकवाने में सहयोग।
5.मुक-बधिर अज्ञात महिलाओं को आश्रय दिलाया सेवा धाम आश्रम उज्जैन भिजवाने में मदद।
6. मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं की मदद कर अस्पताल में भर्ती करवाकर मनोचिकित्सालय इंदौर भिजवाया।
7. नाबालिक बच्चे जो कचरा बिनने, पन्नी बिनने का काम करते थे व बाल श्रमिक बच्चे जो होटलों में काम करते थे उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलवाया गया ।
8. दिव्यांग मतदाताओं व अन्य गांव में जाकर व किन्नरों के बीच जाकर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग कर मतदान कर करने हेतु जागरूक किया ।
9. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सहयोग ।
भविष्य की योजना
बच्चों व महिलाओं को मदद कर आगे बढ़ाना। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना। नाबालिग बच्चों को जो बाल श्रमिक हैं उन्हें विद्यालय भेजना । टूटते परिवारों को जोड़ना।
सफलता का राज
कड़ी मेहनत, बुजुर्गों की मदद, पीड़ित महिलाओं की मदद, टूटे परिवारों को एक करना जोड़ना । विद्यालय में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाना।
खुशनुमा पल
राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलना, जिला महिला सम्मान से सम्मानित, उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान, जिसमें शासन से छः हजार की राशि भी इनाम में दी गई ।
सम्मान
1.उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान आदरणीय कलेक्टर साहब,एसपी सर,एसी साहब के साथ ही शासन से छः हजार रुपए की राशि मिलना ।
2. जिला महिला सम्मान से सम्मानित भारत सरकार से चयन जिसमें पूरे म.प्र से मात्र 10 महिलाओं का चयन व 20,000/रुपए की राशि भारत शासन से प्राप्त ।
3. पूरे मध्यप्रदेश से मात्र श्रीमती अनीता चोयल का बेस्ट पैरालीगल वालेंटियर में चयन छः हजार पीएलवी में सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट से चयन कर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से सम्मानित दिल्ली में ।
4. विधि एवं न्याय मंत्री( केंद्रीय मंत्री) श्री वी.पी चौहान कॉर्पोरेट मंत्री द्वारा सम्मानित।
5. गृहमंत्री, श्रम मंत्री, जेल मंत्री एवं सांसद महोदय, कलेक्टर महोदय, एसपी महोदय, जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित।
हॉबी :- गरीब व असहाय लोगों की मदद करना।
आडियल पर्सन :- मेरे पिता
अगली पीढ़ी:- मेरी बेटी कु.शिवानी चोयल
(बीईएमएस की टॉपर)