12 मार्च 2023 रविवार को महानगर ई.सी.आर. रोड़ पर स्थित श्री आईमाताजी बढ़ेर नीलांगरे में तमिलनाडु सीरवी समाज महासभा का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया
सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री आर.बी चौधरी की अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ । महासभा सचिव वीरेंद्र पंवार ने सम्पूर्ण आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित किया।इस मौके पर तमिलनाडु की समस्त वडेरों से महासभा पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ समाज बंधुओ ने भी भाग लिया। तमिलनाडु सीरवी महासभा के अध्यक्ष साहब ने अपने स्वागत उद्बोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए सभी को संगठित हो कर समाज हित मे अच्छे कार्य कर समाज को मजबूती प्रदान करने एवं साथ ही तमिलनाडु सीरवी महासभा को कानूनी रूप से पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज कर बहुत ही जल्द इसका रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विंजारामजी, रतनलालजी, रुपारामजी,घीसारामजी इंदारामजी एवं नारायणलालजी के साथ अन्य सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें रूढ़ीवादी परम्पराओं पर मंथन कर समयानुसार बदलाव के निर्णय लेने,शादी विवाह परिवारिक समारोह में नित नई परंपराओं के पनपने पर लगाम लगाने,अफिम सेवन पर पूर्ण रूप से पाबंदी को और सख्ती से लागू करना, बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना, पुरानी परम्पराओं पर समयानुसार नियमों में संशोधन करना इत्यादि विषयों पर अतिथियों के उद्धबोधन ध्यानाकर्षक रहे। नीलांगरै बडेर अध्यक्ष मोहनलालजी काग, सचिव प्रतापरामजी हाम्बड़,कोषाध्यक्ष वोरारामजी भायल के साथ बडेर कार्यकारिणी एवम नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जोगारामजी बर्फा, सचिव नोरतराम गेहलोत की अगुवाई में व्यवस्था बनाने में अहम सहयोग रहा।महासभा द्वारा दोपहर भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई, समारोह में पधारें हुये सभी सदस्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर इस होली मिलन समारोह का आपस में एक दुसरे को रामा सामा कर होली मिलन समारोह का समापन किया गया।