चण्डावल पीएससी के चिकित्सा प्रभारी सीरवी के तबादले पर ग्रामीण में रोष
चण्डावल। राज्य सरकार द्वारा जारी चिकित्सकों के स्थानांतरण सूची में चंडावल पीएचसी में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सोहनलाल सीरवी के स्थानांतरण करने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने डॉ.सीरवी को पुनः चंडावल चिकित्सालय में लगाने की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने डॉ. सोहनलाल सीरवी के स्थानांतरण आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया कि डॉ.सोहनलाल सीरवी चंडावल पीएचसी में कई वर्षों से कार्यरत है। लोगों ने बताया कि सीरवी चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं। फोरलेन स्थित चंडावल सहित आसपास के मगरा व मैदानी क्षेत्र के गांव, बेरों व ढाणियाें के करीब 30 हजार लाेगाें की चिकित्सा सेवा डॉ.सोहनलाल सीरवी के भरोसे है। ग्रामीणों ने डॉ.सोहनलाल सीरवी का तबादला आदेश रद्द कर पुनः चंडावल पीएचसी में आदेश करने की मांग की है। डॉ. सीरवी का तबादला आदेश निरस्त नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी। इस माैके पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लहर, हीरालाल चौधरी, पूसाराम, रतनलाल, दुर्गाराम, हरिराम, हनुमानराम, श्रवण, भारतराम, दरियाव चौकीदार, बलदेव छाबा, धर्माराम, पोकरराम, हापूराम, राजूराम, देवाराम, चुन्नीलाल, श्यामलाल अादि माैजूद थे। ग्रामीणांे ने सीरवी के तबादला आदेश निरस्त कर चंडावल चिकित्सालय में नियुक्ति के आदेश नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।