बड़वानी म प्र/ ग्राम मंडवाड़ा श्री खेमाजी जी की धर्मपत्नी ,श्री राजू जी ,कैलाश जी पटेल (सह सचिव सिर्वी समाज ज़िला संगठन बड़वानी) की पूज्यनीय माताजी ,करण और आर्यन की दादी जी ,प्रकाश ,चिकू व अमन की नानीजी श्रीमती धनुदेवी जी पटेल का स्वर्गवास दिनांक 13/9/2019 ,शुक्रवार को हो गया था । आज उनके पगड़ी रस्म में उनके पुत्र राजू जी और कैलाश जी पटेल को गांव के पंचों ,ज़िला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष कालूराम जी लछेटा ,और ग्राम इकाई के अध्यक्ष के सहयोग से पौधा भेट किया । श्री खेमाजी जी पटेल की धर्मपत्नी स्व श्रीमती धनु देवी पटेल की स्मृति में पुत्र राजू जी और कैलाश जी पटेल ने गांव के पंचों को रणछोड़ जी मुकाती ,भगवान जी मुकाती(दादू बा),भगवान जी हम्मड,किशोर जी चौहान को श्री आई माता मंदिर में 11000 रुपये भेट किया है और राजू जी और कैलाश जी बहुत अच्छे से जानते है कि शिक्षा का क्या महत्व है और उसी को देखते हुए ,राजू जी और कैलाश जी पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में सिर्वी समाज के द्वारा संचालित सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे से अच्छा संचालित करने के लिए सिर्वी समाज शिक्षा समिति संरक्षण कालूराम जी लछेटा , ,दिनेश जी चौधरी,प्राचार्य विनोद की परमार,समिति कोषाध्यक्ष हरिराम जी राठौर ,सचिव रणछोड़ जी पटेल,दिनेश जी देवड़ा को सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी के लिए 2100 रुपये भेट किया। माता जी के पगड़ी रस्म में वरिष्ठ समाज सेवक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर एस चौहान जी ,ज़िला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी,उज्जैन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बद्री जी चौधरी ,हीरालाल जी देवड़ा ,भगवान जी चौधरी,जगदीश जी राठौर,ज़िला पंचायत सदस्य राजू जी मोगरे,पुर्व मंडी अध्यक्ष कानाजी चौधरी,व सभी गांव,व जिले से आये समाज बंधुओं उपस्थिति थे । ज़िला संगठन बड़वानी के द्वारा एक अच्छी पहल चल रही है कि पगड़ी रस्म में उनके पुत्र को पौधा भेट करते है जिससे हमे प्राप्त मात्रा में ऑक्सिजन मिलती रहे और हमारा भारत हरा भरा रहे और हमे अच्छा पर्यावरण मिले । कार्यक्रम का संचालन पन्नालाल जी मोगरे ने किया है ।