गौरवशाली आई पंथ व्याख्यान हेतु दलपुरा (छोटा बिलाड़ा) राजगढ़ में बैठक का हुआ आयोजन
कार्यक्रम का स्वरूप
प्रमुखवक्ता- 1.सी.ए.श्री भगवानजी लछेटा इंदौर प्रांतीयध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्य प्रदेश
2. श्री कांतिलाल जी गेहलोत कुक्षी प्रांतीय महासचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्य प्रदेश
*विषय:- गौरवशाली आई पंथ*
दिनांक- 10.02.2022
समय- साय 7:30 बजे
स्थान- श्री आई माताजी प्रांगण दलपुरा (छोटा बिलाड़ा)राजगढ़
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के केंद्रीय समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के वरिष्ठ श्री बाबूलाल जी चौधरी धुलेट के मार्गदर्शन में व्याख्यानमाला को लेकर श्री आई माताजी मंदिर परिसर दलपुरा (छोटा बिलाड़ा) राजगढ़ जिला धार मध्य प्रदेश में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम मां आई जी का जयघोष करते हुए समस्त पदाधिकारियों द्वारा स्वयं का परिचय दिया गया तदुपरांत प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री प्रेम जी सोलंकी दलपुरा ने बैठक के विषय को विस्तृत रूप प्रदान किया। धार जिलाध्यक्ष (मालवा परगना)डॉ.मुन्नालाल भायल ने कार्यक्रम को लेकर विभिन्न ग्रामों मे निवासरत भाइयों,बहनों एवं मातृशक्ति को आमंत्रित करने हेतु योजना बनाकर चर्चा की! सर्वसम्मति यह निर्णय लिया गया की तहसील अध्यक्ष श्री कमलेश जी बर्फा पीपरनी ,धार युवा इकाई जिलाध्यक्ष (मालवा परगना) श्री देवेंद्र सतपुड़ा रिंगनोद,युवा इकाई सरदारपुर तहसील अध्यक्ष श्री पारस जी चौधरी गुमानपुरा की पूरी टीम इस कार्यक्रम हेतु प्रभारी बंधुओं से आमंत्रण को लेकर बैठक रख विषय के बारे में चर्चा करेंगे! प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सोनू जी बर्फा ने अधिक से अधिक मातृशक्ति को इस कार्यक्रम में बुलाने का आह्वान किया। ग्राम इकाई के अध्यक्ष श्री राकेशजी सोलंकी एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की समस्त पदाधिकारियों से अपील करते हुए निवेदन किया। बैठक में ग्राम के वरिष्ठ समस्त प्रबुद्धजन,चौधरी कोटवाल,जमादारी,मातृशक्ति एवं युवा संगठन उपस्थित रहा। बैठक का संचालन प्रदेश प्रतिनिधि बाबूलाल परवार गुमानपुरा ने किया!