गादीपाठ स्थापना व आई माताजी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

गादीपाठ स्थापना व आई माताजी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पंन।

चिबानी ग्राम के सिर्वी समाज के 17 परिवारो ने समाज का माँगलिक भवन व माताजी का मंदिर निर्माण करके पाँच दिवसिय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आनंद व उल्हास के साथ मनाया । भुमि दानदाता जगदीश परमार के साथ सकल पंच व नवयुवक मंडल ने कार्यक्रम को सफल किया। दिवान रावतसिह परमार का बंधावा व नजराना सकल पंचो ने भेट किया। जिला संगठन अध्यक्ष दिनेश चौधरी , महासचिव गोविंद भायल, तहसिल अध्यक्ष रामलाल पटेल, पुर्व जिला अध्यक्ष माँगीलाल गेहलोद को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। चिबानी सिर्वी समाज ने धर्म के साथ साथ शिक्षा को भी महत्व दिया इसके लिये सिर्वी इंटर नेशनल स्कुल के प्राचार्य विनोद परमार को 5100रु भेट किऐ । जिला अध्यक्ष ने समाज के बंधुओ व सकल पंचो से तीन संकल्प की शपथ करवाई । प्रतिदिन माताजी के मंदिर मे जाना ओर अखंड ज्योत के दर्शन करना, प्रत्येक माह की बीज के दिन पुरे दिन किसी भी प्रकार दुरव्यसन नही करना, दिवंगत परिवार मे बारह दिन तक बिडी, सिगरेट, तम्बाकु की थाली नही रखना ,तीनो संकल्पो का पुरे सदन व सकल पंचो ने शपथ ली ओर कहाकि हम सब इन तीनो संकल्प का पालन करेगे। यज्ञ की पुर्ण आहुती, मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा व गादीपाट स्थापना के बाद उपस्थित सभी महानुभव व स्वजातिय बंधुओ को माताजी की प्रशादी वितरण किया गया । इस महोत्सव मे बडवानी जिले के 52 गावो के सकल पंच व स्वजातिय बंधु, इंदोर, बडनगर, मनावर गुलाटी के सिर्वी समाज के बधु शामिल हुऐ।हिरालाल देवडा, रंछोड पटेल ने सभा को संबोधित किया , संचालन रामलाल पटेल व आभार कमल काग ने माना ।

Recent Posts