गजनीपुरा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लाभार्थी श्रीमान स्वरूप राम सन ऑफ चेनाराम जी देवड़ा की तरफ से भजन व प्रसादी का आयोजन 21-02-2020 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सुबह का सभी को तहे दिल से घणा घणा राम राम शिवरात्रि के शुभ अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने जिस तरह से एकता दिखाई और शिवरात्रि को सफल बनाया इसलिए मैं भाई स्वरूप जी चौधरी साहब एवं बार विराजमान व्यापारी मंडल से और समस्त ग्राम वासियों को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं और धन्यवाद देना चाहता हूं और आगे के लिए इसी तरह एकता का परिचय दें और दूसरे दिन गौशाला के लिए बात रखी उसमें समस्त ग्राम वासियों ने सहमति देकर आभार प्रकट किया धन्यवाद मैं चाहता हूं कि गौशाला के लिए जल्दी कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। एक और खुशखबरी देना चाहता हूं की 2021 महाशिवरात्रि पर्व की घोषणा हो चुकी है उसमें समस्त भजनसंध्या कार्यक्रम के लाभार्थी श्री प्रकाश कुमार सोलंकी पुत्र स्वर्गीय श्री रूपा राम जी सोलंकी बेरा मंडावा सोलंकी परिवार की ओर से और महाप्रसादी रात्रि काल लापसी चन्ना खिचड़ी उनके लाभार्थी अर्जुन सिंह जी पुत्र मोहन सिंह जी कुंपावत एवं अशोक कुमार पुत्र श्री ढलाराम जी सैन और बाबू नाथजी आसन वालों की तरफ से और चाय पानी बीड़ी की व्यवस्था के लाभार्थी वोराराम जी पुत्र स्वर्गीय श्री बदाराम जी गहलोत परिवार की ओर से और संपूर्ण मंदिर का कलर रमेश कुमार पुत्र श्री भीकाराम जी सोलंकी परिवार बेरा मंडावा की ओर से आयोजित किया जाएगा समस्त लाभार्थियों का समस्त ग्रामवासी तहे दिल से हार्दिक स्वागत करता हैं। ये जानकारी सीरवी कैलाश जी राठौड़ द्वारा दी गई।