गंधवानी (निज प्रतिनिधि )दुर्गा मंदिर प्रांगण सिर्वी मोहल्ला गंधवानी में भक्त नरसिंह मेहता चरित्र नानीबाई रो मायरो कथा संपन्न हुई

समाज से होता है संस्कारो का निर्माण-प्रकाश चौहान

——————————————
गंधवानी (निज प्रतिनिधि )दुर्गा मंदिर प्रांगण सिर्वी मोहल्ला गंधवानी में भक्त नरसिंह मेहता चरित्र नानीबाई रो मायरो कथा संपन्न हुई तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस नरसिंह जी मेहता के जीवन पर आधारित बचपन से ही भगवान शिव की आराधना करने से शिव जी प्रसन्न होकर नरसी जी मेहता को वरदान दिया वरदान में श्री कृष्ण जी की भक्ति मांगते हैं गोलोक धाम में दर्शन करते हैं।बच्चों में संस्कार के जागरण हो इस विषय पर चर्चा हुई दुसरे दिन की कथा में भक्त नरसी मेहता जी के जीवन में अनेक प्रकार की कठनाइयों का वृतांत सुनाया गया। भक्त नरसी मेहता जी के जीवन की समस्याओ का समाधान करने भगवान बारंबार धरती पर आते हैं भगवान कब आते हैं जब भक्त का मन निर्मल हो नानीबाई के ससुराल वाले बहुत सारे मायरा का सामन लिख देते हैं नरसी जी मेहता को भगवान पर अटुट विश्वास होता है उसी विश्वास को लेकर मायरा भरने सोलह सुरदास टुटी फुटी गाड़ी लेकर नगर अंजार जाते है।तिसरे दिवस की कथा में भगवान अपने सबसे लाडले भक्त नरसी जी मेहता की लाज बचाने सांवरिया सेठ बनकर 56करोड का मायरा लेकर जाते हैं नगर अंजार के लोग भी खुब लाभ उठाते हैं नानीबाई को बरसों बाद अपने पिता से मिलने का मौका मिलता है किन्तु वह अपने पिता से कोई शिक़ायत नहीं करती हैं भारतीय नारी के अन्दर दया ममता करुणा वात्सल्य प्रेम त्याग तपस्या संवेदना के गुण परमात्मा ने दिये है सारे गुण नारी की पहचान है आज की नारी अंधविश्वास की परम्परा में उलझी हुई है और दूसरी तरफ फेसन में फंसकर अपने आप का पतन कर रही है नारी को अपनी मार्गदर्शक रानी लक्ष्मीबाई को मानना चाहिए सही दिशा में चले भगवान धरती आकर अपने भक्तों की लाज बचाते हैं कथा से प्रेरणा यह लेना चाहिए कि भगवान भक्त के भाव देखते हैं।कथा का वाचन परिव्राजक प्रकाश चौहान गायत्री शक्तिपीठ गंधवानी ने किया व संगीत प्रकाश जी राठौर राजपुरा ने दिया कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय सिर्वी समाज गंधवानी द्वारा किया गया था।
उक्त जानकारी मनावर तहसील मीडिया प्रभारी विजय राठौड़ सिंघाना एवं रवि काग( स्वदेश )गंधवानी द्वारा दी, गई….! #

विजय राठौर सिंघाना
तहसील मनावर जिला धार मध्य प्रदेश
सहयोगी सदस्य सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम

दिनांक 11/01/2023
फोटो… 1
वीडियो . .. 1

Recent Posts