गुजरात। क्षत्रिय सीरवी समाज गांधीधाम कच्छ गुजरात में श्री आई माताजी मंदिर की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में क्षत्रिय सीरवी समाज के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या का आगाज भजन गायक कानाराम आगलेचा ने गणपति वंदना से किया। भजनो की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भजन संध्या के दौरान चढावे की विभिन्न बोलिया भी लगाई गई।
गुरुवार को प्रात: मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना कर उसके पश्चात ध्वजा के बोलीदाता श्रीमान रामलालजी सैणचा, परिवारजनों द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई। वहीं खेतलाजी भैरुजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा बोलीदाता नेमाराम जी ,तिलोक राम जी काग परिवार जनों द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गी। उसके पश्चात महाआरती कर समाज द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर मुंद्रा से विकासजी, हरीरामजी, रतारामजी व गांधीधाम से हरजी राठौड़, पुनारामजी, रामलालजी, खेतारामजी, कालूरामजी राठौड़ पुनारामजी जोधारामजी, कालूरामजी, प्रकाशजी, शेसारामजी, तेजाराम जी, मोहनजी, राजारामजी, तुलसारामजी, अमरारामजी,ऊमारामजी, भवरजी, रमेशजी, कैलाशजी राठौड़ एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी कैलाश जी राठौड़ के द्वारा दी गी।
प्रस्तुति- धन्नाराम परिहारिया, तमिलनाडु
*प्रतिनिधि – सीरवी समाज सम्पुर्ण भारत डॉट कॉम*