श्री आईजी सेवा समिति ने कैंसर पीड़ित व किड्नी से झुंझ रहे असहाय समाजी भाई को 21000 रूपये देकर की सहायता ।
जैतारण आगेवा/ तारीख 10 दिसम्बर को श्री आईजी सेवा समिति संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने जाकर गांव आगेवा बेरा पिपलिया पर राजू भाई को सहयोग के रूप में 21000 रुपये की सहायता प्रदान की।अपना समाजी भाई पिछ्ले कई सालों से कैंसर पीड़ित है , साथ ही किड्नी समस्या से वर्तमान मे झुंझ रहा है।। गंभीर बिमारी के चलते परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका था ऐसे समय में श्री आईजी सेवा समिति द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग मिला,, एवं आगे इस परिवार के बच्चों के लिए शिक्षा हेतु समिति कार्यकारिणी में आपसी चर्चा कर सहयोग हेतु प्रयास किया जाएगा ऐसा समिति संरक्षक श्रीमान रतनलालजी सिंदडा ने आश्वासन दिया ।। इस समय ये परिवार बिमारी के चलते विकट परिस्थिति का सामना कर रहा है, समिति संस्थापक श्रीमान नाथूराम काग 20 दिन पहले दुर्गाराम पंवार के आग्रह पर आकर वेरिफिकेशन किया जो समिति सह-संस्थापक श्री गणेशराम बर्फा ,कन्हैयालाल चोयल सहित समिति कार्यकारिणी ने उचित निर्णय लेकर 10 दिसंबर को श्री आईजी सेवा समिति सरंक्षक श्री रतनलालजी सिंदडा सांडिया, समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खेतारामजी गहलोत सियाट, कोषाध्यक्ष श्री चेन्नाराम जी हाम्बड,शेखावास ,समिति राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहनलाल जी परिहार राणावास ,समिति मीडिया प्रतिनिधि अमर काग शेखावास, ओर सुरेश कुमारजी राणावास उपस्थित रहकर इस परिवार को सहायता राशि प्रदान की एवं आगे भी समिति द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देकर बिमारी से पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया गया।। समिति टीम द्वारा सहायता राशि प्रदान करते समय आगेवा के गणमान्य नागरिक श्री धर्मेंद्र जी पंवार, नारायण लालजी लचेटा, श्री भेराराम जी चोयल की उपस्थित रहे।। बेरा पर उपस्थित बंधुओं ने एवं गांव आगेवा के गणमान्य नागरिको ने श्री आईजी सेवा समिति को बहुत बहुत धन्यवाद दिया व आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति ने महान कार्य किया जो केंसर पीड़ित भाई लम्बी बीमारी से ग्रस्त हैं, समिति द्वारा समाज सेवा में जो दायित्व निभाया जा रहा है वह सराहनीय है इस संगठन के साथ जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं को सभी दानवीर भामाशाओं को एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं।।
श्री आईजी सेवा समिति टीम ने इस परिवार के लिए सहायता हेतु जानकारी देने के लिए श्रीमान दुर्गारामजी पंवार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।।
प्रस्तुति:-श्री आईजी सेवा समिति।।