शिक्षक दिवस पर 78 यूनिट्स रक्तदान हुआ
मैसूरू: शिक्षक दिवस पर रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसूरू व तेरापंथ युवक परिषद मैसूरू द्वारा लक्ष्मीपुरम स्थित आचार्य तुलसी डायगोनेस्टिक सेंटर में इस वर्ष का सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन अध्यक्ष देवेन्द्र परिहारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्त की भारी कमी चल रही है, इसी के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन कर 78 युनिट रक्त संग्रह कर शहर के जीवधारा रक्त कोष में जमा कराया गया। हर माह एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की आपूर्ति दोनों संगठनों द्वारा की जा रही है। युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता की काफी कमी है, इसलिए समय- समय पर शिविर का आयोजन कर जागरूक करने की कोशिश की जा रही हैं । इस अवसर पर संगठन के संरक्षक करमाराम सीरवी, अध्यक्ष देवेन्द्र परिहारिया, महासचिव चिरंजीलाल कुमावत, सचिव विकास राठौड़, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनन्द मांडोत व मुस्कान दक, तेरापंथ युवक परिषद मैसूरू के अध्यक्ष दिनेश दक, सचिव विनोद मुणोत, पर्यावरण जागृति वेदिके अध्यक्ष महेंद्रसिंह राजपुरोहित, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, कुमावत समाज पूर्व अध्यक्ष बगदाराम कुमावत, घांची समाज पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद निकुम, प्रकाश राठौड़, पिंटू दक, प्रेरणा, प्रीति, सहित संगठन के पदाधिकारी एवम् सदस्य तथा अन्य समाज के सदस्य मौजुद रहे। जीवधारा रक्तकोष के निर्देशक गिरीश ने रक्तदान तथा कोरोना मरीजों हेतु प्लाजमा दान में निरंतर प्रयासरत दोनों संगठनों की प्रशंसा की। डॉ. ममता के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मीयो की टीम ने बखूबी शिविर का कार्य संपन्न कराया। सभी रक्तदाताओं को किट बैग वितरित किए गए। शिविर का कार्यभार संभालने वाली प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुस्कान दक का जन्मदिन शिविर स्थल पर केक काटकर मनाया गया।