मंड्या: पांडवपुरा तहसील के दोड्डब्याडरहली गांव में स्थित चैत्रा गौशाला में रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसूरू, के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भामाशाह डॉ.महेंद्रसिंह राजपुरोहित (कालापा), बन्नुर द्वारा गौशाला में मुख्य द्वार भेंट किया गया। जिसका उदघाटन गौभक्त गोपाल भाई माली द्वारा किया गया। एक दिन पूर्व गौशाला परिसर में गणपति मूर्ति की स्थापना हुई। दूसरे दिन प्रसादी वितरण हुई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत मंडल मैसूरू के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, श्री घांची समाज मैसूरू के पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद निकुम, श्री कुमावत समाज मैसूरू के पूर्व अध्यक्ष बगदाराम कुमावत, ध्यान फाउंडेशन के राम व्यास, अनिल कुमार का संगठन की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक करमाराम सीरवी, अध्यक्ष देवेन्द्र परिहारिया, उपाध्यक्ष पारसराम बोराणा, महासचिव चिरंजीलाल कुमावत, सचिव विकास राठौड़, सहसचिव प्रकाश राठौड़, संगठन मंत्री गुदडराम काग, कमेटी सदस्य दलपत आगलेचा, सलाहकार दानाराम परिहार, अमराराम काग एवम् महेंद्र चोयल, रघुवीर सिंह, ललिता, रूमा, अरुण, शंकर, सहित गौशाला कर्मचारी मौजूद रहे।
यह जानकारी रमेश चोयल मैसूर ने दी