कर्नाटक/ बेंगलुरु। सीरवी आई माता सेवा संघ ट्रस्ट केआर पुरम का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन और माही बीज महोत्सव शनिवार को संघ भवन (बडेर) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस महोत्सव के उपलक्ष में…..

सीरवी आई माता सेवा संघ ट्रस्ट केआर पुरम का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन और माही बीज महोत्सव शनिवार को संघ भवन( बडेर )में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस महोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार की रात में सत्संग ,जागरण का आयोजन हुआ,एवं चढ़ावे की बोलियों मैं भी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

शनिवार को प्रातः काल हवन अनुष्ठान संपन्न हुआ और इसके पश्चात माता जी की पूजा अर्चना स्तुति व मंगल आरती के साथ वार्षिक सम्मेलन व आम सभा की कार्यवाही शुरू हुई समारोह में चढ़ावे के लाभार्थियों का कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा माला तथा शाल द्वारा स्वागत किया गया इसके चलते हुए राजस्थानी गैर नृत्य का भी आयोजन हुआ जो की सभी का मन मोह लिया । उपाध्यक्ष भोलाराम हांबड ने आम सभा को संबोधित करते हुए धार्मिक,सामाजिक कार्य के साथ युवा खिलाड़ियों को खेल को अपने जीवन में सार्थक बनाने को प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर समाज के पदाधिकारीगण कोषाध्यक्ष पारसमल चोयल ,मोहनलाल गहलोत,मोहनलाल मुलेवा,केवल चंद पंवार, रमेश मुलेवा,धर्माराम चोयल, खीवाराम पवार,नारायण लाल गहलोत नवयुवक मंडल अध्यक्ष पेमाराम बर्फा गैर मंडल अध्यक्ष तेजाराम चोयल आदि उपस्थित रहे, सचिव गोरधन लाल बर्फा ने मंच संचालन किया।

भवदीय

गोरधन लाल बर्फा

  1. 9480079777

Recent Posts