कर्नाटका- सीरवी समाज को यह सूचित किया जाता है कि कर्नाटका सीरवी समाज, मैसूर के द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के माध्यम से मैसूर जिला एवं आसपास के क्षेत्रों मे कोडगु,चामराजनगर, हासन,मंडिया जिला के समस्त सीरवी समाज की जनगणना फॉर्म सन 2020-21 भराया जा रहा हैं, साथ मे जो भी निवास करते हैं उन सब की जानकारी व्यवसाय संबंधी, पारिवारिक संबंधी एकत्रित करना है , (डायरेक्टरी)
इस अभियान के तहत ना केवल कर्नाटक सीरवी समाज की संस्था से जुड़े सदस्य बल्कि सीरवी समाज की अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए सदस्य व समस्त सीरवी की भी जानकारी एकत्रित की जाएगी , इसका उद्देश्य समाज की संख्या की जानकारी प्राप्त करना एवं एक तकनीकी रूप में ग्रुप के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को आपस में जोड़ने का सुनियोजित एवं उपयोगी कार्य किया जाएगा, जिसका समय समय पर विचारों के आदान-प्रदान एवं अन्य जानकारियां समाज के हर सदस्य से संस्था को और संस्था से हर सदस्य को पहुंचाना होगा ,
एवं समय-समय पर हम हमारी एकता एवं मतबल के आधार पर विषम परिस्थितियों में भी उपयोगिता साबित कर सकते हैं,
यह अभियान संक्षिप्त रूप में समाज के द्वारा पहले भी चलाया गया लेकिन इस बार इसको और अधिक सुनियोजित एवं विस्तार के रूप में योजनाबद्ध तरीके से संकलित किया जाएगा.
जिसका शत प्रतिशत समाज को एवं समाज के हर व्यक्ति को फायदा होगा, समाज के द्वारा एक आवेदन पत्र आप तक पहुंचाया जाएगा जिसमें आप अपनी परिवार की और इससे संबंधित अन्य जानकारी लिखित में भरकर वापस समाज के प्रतिनिधियों के पास पहुंचाए,
अतः इस मैसेज को समाज के हर सदस्य तक पहुंचाएं और सहयोग करें
सबका साथ
सबका विकास
अभियान संयोजक : कर्नाटका सीरवी समाज , मैसुरू