आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगो को भोजन स्वरूप वितरित किये।

सीरवी विकास मंडल वसई के समस्त गणमान्य सदस्यों को आदरपूर्वक पूर्वक सूचित किया जाता है कि आज दिनांक ,6 अप्रैल 2020 को हमने उद्धारदिल दानदाताओं के माध्यम से सीरवी विकास मंडल वसई: कोविड-19 स्वास्थ्य आपातकाल राहत कोष मे प्राप्त आर्थिक अनुदान का सदुपयोग करते हुए सीरवी विकास मंडल वसई के राजावली स्थित मंदिर परिसर के पड़ोस में स्थित महादेव नगर, काजूपाड़ा चाल क्षेत्र में पुलाव के 250 पैकेट (मेट्रो स्वीट्स, वसई (पूर्व) से 20 रुपए प्रति पैकेट की दर से खरीद कर); आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगो को भोजन स्वरूप वितरित किये।

इस शुभ अवसर पर मेरे (डॉ.. कालु राम सेणचा) साथ सीरवी विकास मंडल बसई के सचिव श्रीमान विजय मोहनलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीमान गंगाराम अचलाराम चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र वरदाराम चौधरी संयुक्त सचिव श्रीमान धर्मेश गेनाराम चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान रमेशकुमार पूनाराम चौधरी‌ और मंडल सदस्य श्रीमान मुकेश नारायणलाल चौधरी उपस्थित रहे। उनके द्वारा इस मानवीय सेवा हेतु दी गई उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद।

साथ ही इस व्हाट्सएप ग्रुप में उपस्थित उन सभी दानदाताओं को सूचित किया जाता है, जिन्होंने अपनी तरफ से अभी तक आर्थिक अनुदान घोषित किया है, की अगर वे समय निकालकर अपने हाथों से यह पुण्य कार्य करना चाहते है, तो अपना नाम मुझे व्यक्तिगत रूप से मेरे व्हाट्सएप नंबर (9762008402) पर अवगत कराएं। ताकि अग्रिम 14 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में आपको शरीक होने का अवसर प्रदान किया जा सके।

आपके ध्यानार्थ आज के इस खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम की कुछ तस्वीरे इस संदेश के बाद प्रेषित की जा रही है।

सधन्यवाद

प्रेषक एवं निवेदक: डॉ. कालु राम सेणचा

संयोजक – सी‌रवी विकास मंडल वसई कोविड-19 स्वास्थ्य आपातकाल राहत कोष

 

उक्त जानकारी सूजाराम जी गहलोत मुम्बई वालो के द्वारा दी गयी

Recent Posts