आज हमारा सीरवी समाज चौराहे पर खड़ा नजर आता है हमारे समाज में प्रतिद्वंद्विता, ईष्र्याभाव,अनुशासन हीनता व स्वार्थपरता एक दूसरे की आलोचना असहयोग की भावना आज देखने को मिलती है ।उतनी पहले कभी नहीं थी। पिछले 3 सालो से ओर अभी मैं एक सप्ताह से भी इस वेबसाइट पर बहुत से कमैंट्स पढ़े व व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पर देख कर मुझे बहुत ही दुख हो रहा है क्यों हमारे समाज के युवा वर्ग आज इतनी आग व रायता फैला रहे है।क्यो। उन्होंने कभी अपने आंतरिक रूप से कभी मंथन भी किया या सोचा भी नही की में क्या बोल रहा हूँ ओर क्या कमेस्ट्स लिख रहा हूँ।थोड़ा विचार करो।प्रथम बार ऐसे जब दो बार लाइव में आकर बहनों द्वारा लाइव के माध्यम से अच्छी पहल ओर अपने समाज के विचार रखे।महिलाओं व बच्चों पर समाज जनहित के लिए तो आपको उनको सहयोग व धन्यवाद के बजाए । इतनी आलोचना। माताजी आपको सद्बुद्धि दे। यदि आपको बुरा या गलत लगा तो आप भी आगे आये अपने विचार रखिये उन प्रतिनिधि यो से सम्पर्क कर समाज हित के लिए ना कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज का नाम खराब करे।आप सभी समझदार व्यक्ति हो। अच्छे कर्म,धर्म की रक्षा के बजाए ऐसा मन मे ना सोचे क्योंकि आपका फर्ज व दायित्व बनता है समाज को सहयोग के लिए ताकि हमारा समाज आगे बढ़े। आज युवा बहुत समझदार है। आप बहुत कुछ कर मेहनत से समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।और हमारी जैसी बहनों का सम्मान और सहयोग करे। ना कि आलोचना। सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के सभी प्रतिनिधित्व करने वाले सभी सदस्यों को बहुत 2 धन्यवाद व हार्दिक आभार।।मुझे बहुत खुशी होती है कि इस वेबसाइट के माध्यम से जब से में जुड़ी हूं आजतक मेने हर सामाजिक,धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की न्यूज पढ़ी।व कार्यक्रम का लाइव कवरेज ओर अभी हाल ही में प्रथम बार समाज की बहनों द्वारा सीधा प्रसारण भी दो जगह से देखा वास्तव में काबिले तारीफ़ है ।जिस तरह से डॉट कॉम ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए बहनों को आगे लाकर उनसे प्रश्न व उत्तर पूछकर हमारे वर्तमान में हो रही घटनाओं व महिलाओं के बारे में ओर बच्चों के संस्कार के बारे बात की वास्तविक रूप से अच्छा लगा और ऐसे समाज मे हर जगहों पर महिलाओ का सम्मान और बच्चों के संस्कार के बारे में सुधिकर्ण करणे से बहुत कुछ समाज मे सुधार होगा व एक नई सुरूआत पहल भी होगी।पुनः पूरे भारत वर्ष में सीरवी समाजी बन्धुओ को अपील करती हूं आप अपने परिवार में बच्चों को व महिलाओं का हो रहा हनन व अत्याचार व दुख का समाधान निकाले ओर हर बन्धु आगे आये ताकि हमारे समाज के प्रमुखों तक आवाज जाय और एक अच्छा सिस्टम लागू कर समाज आगे बढ़े।।जय श्री आईजी।। नीतू सीरवी अटबड़ा वर्तमान शिक्षक सीरवी इंटरनेशनल राजस्थान।।