आई माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ ग्राम चिबानी जिला बडवानी म. प्र. मे

आई माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ ग्राम चिबानी जिला बडवानी म. प्र. मे निवासरथ 17 परिवारो के सहयोग से माताजी का बहुत ही सुंदर मंदिर का निर्माण किया गया और 23 अप्रेल से 27 अप्रेल तक पाँच दिवसिय प्राण प्रतिष्ठा महौत्सोव मनाया जा रहा है । इसके लिये राजपुर तहसिल अध्यक्ष रामलालजी पटेल व चिबानी सकल पंचो के साथ स्वजातिय बंधुऔ ने भरपुर तैयारिया की है ।पुर्व प्रांतिय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती,पुर्व जिला अध्यक्ष माँगीलालजी गेहलोत, जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी, महासचिव गोविंद भायल, प्रांतिय प्रतिनिधी रंछोडजी पटेल ,प्राचार्य विनोद परमार ने कार्यक्रम के पुर्व चिबानी मे सभी बंधुऔ के साथ बैठक करके प्राण प्रतिष्ठा की रुपरेखा बनाई ।पहले दिन कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। दुसरे दिन प्रांतिय अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती, महासभा के सरक्षंक जगदीशजी काग (इंदोर),प्रांतिय कोषाध्यक्ष कालुरामजी लछेटा, पुर्व प्रांतिय महासचिव भगवानजी लछेटा, जिला महिला अध्यक्ष अनिता चोयल, भगवानजी काग (गोलाटी) के साथ अनेक सिर्वी बंधुओ की उपस्थिती रही ।प्रतिदिन शाम को स्थानिय सिर्वी बंधुऔ की तलवाडा बुर्जुग की सुंदर कांड मंडली, नागलवाडी भजन मंडली, बालकुवाँ गरबा मंडल ,की प्रस्तुती दी जा रही है ।मंदिर के लिये भुमि दानदाता जगदीशजी परमार है, बद्रीजी, संतोष, कमल, के साथ सभी 17 परिवार ने सभी अतथितीयो का स्वागत किया और बहुत ही आनंद उत्साह के साथ पाँच दिवसिय माताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सोव मना रहे है । बडवानी जिला संगठन व चिबानी सकल पंचगणो ने सभी स्वजातिय बंधुऔ को आमंत्रित करते है ओर आप सभी चिबानी पहुचकर माताजी का आर्शिवाद ले ओर चिबानी वाशियो के साथ धर्म का लाभ ले।26अप्रेल को दिवान साहब ओर माताजी की शोभायात्रा व धर्मसभा होगी ,27 अप्रेल को माताजी की प्रशादी का भंडारा होगा। अधिक से अधिक संख्या मे पधारे।

Recent Posts