आई पंथ के धर्मगुरु दीवान ने दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री से की मुलाकात, शेख नैयान को बिलाड़ा आने का दिया निमंत्रण

बिलाड़ा । साऊदी अरब में बन रहे पहले मंदिर निर्माण को लेकर हुई चर्चा, केशर ज्योति के बारे में दी जानकारी। आई पंथ के धर्मगुरु व पूर्व काबीना मंत्री दीवान माधवसिंह ने संयुक्त अरब अमीरात के सद्धावना मंत्रालय के मंत्री शेख नैयान व क्लीवलैंड हॉस्पिटल के हैड डॉ. सूरी के साथ दुबई में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धर्म व सद्धावना के बारे में आपस में चर्चा की व दीवान ने उनको आई पंथ व आई माता मन्दीर के बारे में बताया। दीवान ने बताया कि अरब में पहला हिंदू मंदिर बन रहा है। इस हिंदू मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद ही सद्धावना के लिए उस देश में सद्धावना मंत्रालय की स्थापना की गई व शेख नैयान को उसका मंत्री बनाया। उन्होंने बताया कि शेख नैयान पहले 15 साल तक उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके है व उनकी इसी उपलब्धि पर उनको इस नए सद्धावना मंत्रालय का दायित्व सोंपा । साथ ही यहां पर ये साल सद्धावना वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा हैं। इस दौरान दीवान ने मंत्री शेख को आई पंथ के बारे में बताया । साथ ही आई माता मंदिर बिलाड़ा में प्रज्वलित अखंड केशर ज्योति के बार्ड में भी जानकारी दी । दीवान ने आई माता के जीवन व इतिहास जे बारे में बताया। दीवान ने बताया कि भारत भर में सैकड़ों आई माताजी की बढेर की स्थापना हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं में आई माता के प्रति अटूट श्रद्धा व आस्था हैं। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान दीवान ने मंत्री शेख को बिलाड़ा आने का निमंत्रण दिया। दीवान ने बताया कि 2 जुलाई तक दुबई की यात्रा पर हैं। इस दौरान कई अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करने की संभावना हैं।

Recent Posts