चेन्नई । ताम्बंरम मुडीचुर रोड़ स्थित आईमाता मन्दिर मे श्री सीरवी समाज ट्रस्ट ताम्बंरम द्वारा दिनांक 24-08-2019 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर महिला मंडल और नवयुवक मंडल द्वारा मंदिर परिसर को फूलों ओर रंगोली से सजाया गया। शाम होते भक्तों के आने का तांता लग गया। बच्चों ने किसी ने कृष्ण का रूप तो किसी ने राधे ओर गोपियों के रूप धारण से सजधजकर आये। शाम के समय से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरू हो गये।बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रोग्रामो की बहुत ही शानदार प्रस्तुतिया दी। खासकर दहीहंडी फोडऩे के प्रोग्राम के लिए सभी लोग उत्साहित थे । विशेष रुप से हर साल इस संस्था में बच्चों के लिए अलग दही हांडी फोड़ने का प्रोग्राम और बड़े युवाओं के लिए अलग से दही हांडी फोड़ने का प्रोग्राम किया जाता है। आई माताजी की वडेर का प्रांगण खचाखच भरा हुआ था। वडेर के चारो तरफ से नंद घर आनंद भयै, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, ऐसे स्वरों से गूंज रहा था। , ठीक रात को 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण जन्म की पूजा, अर्चना, कर पुष्प वर्षा के साथ श्री कृष्ण भगवान की आरती उतारी गई । व्रत रखने वाले सभी भक्तों ने पंचाअमृत का प्रसाद लेकर अपना व्रत तोड़ा गया । इस विशेष अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महोदय श्री ओम प्रकाश बर्फा उपाध्यक्ष श्री मांगीलाल चोयल सचिव धर्मीचंद भायल कोषाध्यक्ष बुद्दाराम ने सभी बच्चों और बच्चियों को पुरस्कृत किया और नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों को इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रेषक: रमेश सीरवी ताम्बंरम
प्रतिनिधि, सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम