मैसूरु। शारदीय नवरात्र को लेकर चंदन की नगरी मैसूरु के देवी मन्दिरों में तैयारियां शुरु हो गई है। सीरवी समाज (पं.) मैसूरु के आईमाताजी मन्दिर में 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक नवरात्र उत्सव मनाया जाएगा। नवरात्री महोत्स्व आयोजन का कार्यक्रम सीरवी समाज (पं.) मैसुरु के आर एस रोड़ के सानिध्य व सहयोग से श्री आईजी सेवा संघ, श्री आईजी सीरवी गैर मंडल, श्री आईजी महिला मंडल, मैसुरु नवरात्रा महोत्सव मनाने जा रहा हैं। अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ने बताया की 29 सितम्बर को प्रतिपदा के दिन सुबह कलश स्थापना कथा प्रवक्ता रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री रमनराम जी महाराज मेड़ता सिटी के सानिध्य में होगी। महिला मंडल द्वारा दिनांक 29 सितम्बर से दिनांक 07 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से 8.30 गरबा का आयोजन जिसमें महिला व बालगोपाल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । गणेश जी की आरती व वन्दना के पश्चात प्रतिदिन रात्रि 8:45 से 11:45 तक सत्संग एंव भजन सन्ध्या का प्रोग्राम होगा। आईमाता मंदिर व परिसर को रंग रोगन जगमग लाइट से सझाया जा रहा हैं।