सीर वी समाज के भामाशाह श्री रामलालजी सेणचा गांधीधाम उज्जैन ट्रस्ट के नवीन अध्यक्ष चुने गये
कापसी /कुक्षी ।अखिल भारतीय सीर वी क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन के नवीन पदाधिकारियों के गठन को लेकर 18 अगस्त रविवार को श्री नवदुर्गा योग माया मंदिर उज्जैन के
सभा हाल में निर्वाचन पर्यवेक्षक भगवानजी लछैटा सी ए इन्दौर व पृथ्वीसिंहजी सोलंकी कोदलियाखेड़ी के मार्गदर्शन एवं अखिल भारतीय सीर वी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेनारामजी परिहार देसूरी, श्री नरसिंहजी काग थाने मुम्बई,श्री भुरारामजी पड़िहार जोधपुर, श्री डायारामजी काग मुम्बई,श्री रामलाल जी बर्फा कलम्बोली मुम्बई, जगदीश जी हम्मड बिलाड़ा,वेलजी भाई अहमदाबाद, प्रोफेसर प्रेमचन्द कोटवाल भोपाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाँ. आर एस चौहान उज्जैन, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती बड़वानी,प्रदेश अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती मनावर, ट्रष्ट अध्यक्ष शंकरलालजी पड़िहार भुवानीखेड़ा, के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई ।बैठक में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही देश के अन्य प्रदेशों से वरिष्ठ सक्रीय समाजसेवीयों ने भाग लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक का शुभारंभ माता जी का पूजन एवं आरती के साथ हुआ। सर्व प्रथम निवृतमान कोषाध्यक्ष नारायणजी काग ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए अपनी टीम के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। निर्वाचन पर्यवेक्षको द्वारा नवीन पदाधिकारियों के गठन को लेकर की जाने वाली प्रक्रिया को सदन में उपस्थित समाज जनों के समक्ष रखा। उज्जैन ट्रस्ट के नवीन अध्यक्ष को लेकर सदन में उपस्थित समाजजनों के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवीयो के बीच व्यापक रूप से विचार विमर्श व मंथन का दौर काफी देर तक चलता रहा। इसके पश्चात सर्वसम्मति से श्री रामलालजी सेणचा गांधीधाम को ट्रस्ट का नवीन अध्यक्ष चुन लिया गया ।जैसे ही समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती व्हीआई पी मनावर ने श्री रामलालजी सेंणचा गांधीधाम के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए सदन मे प्रस्तुत किया। समुचे सदन ने दोनों हाथ उठाकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन करते हुए श्री रामलालजी को नवीन अध्यक्ष बनाए जाने की सहमति प्रदान की। सभी की सहमति से श्री रामलाल जी को उज्जैन ट्रस्ट का नवीन अध्यक्ष घोषित किया गया । सभी ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। बैठक में निवृत्तमान अध्यक्ष शंकरलाल जी पड़िहार का भी साफा व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया वही नवीन अध्यक्ष श्री रामलालजी सेणचा का भी साफा पहनाकर पुष्पहारो से सदन के समक्ष स्वागत किया गया । नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रामलालजी ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी सौपी हे उसे मे एक सेवक के रुप मे सेवादार बनकर निभाउंगा। आपको यहाँ पर कुछ ही महीनों मे नयापन दिखाई देने लगेगा। जिससे समाज को गौरव की अनूभूति होगी।समाज द्वारा उन्हें अपनी नवीन कार्यकारिणी बनाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। वै वरिष्ठ जनों से विचार-विमर्श कर अपनी नवीन कार्यकारिणी को मूर्त रूप प्रदान करेंगे। बैठक की गतिविधियों को कवरेज करने के लिए सम्पूर्ण भारत सिर्वी समाज डाँट काँम की टीम जुटी हुई थी। बैठक के दिन की भोजन प्रसादी के लाभार्थी रघुनाथ जी सिंदड़ा राजगढ वाले इन्दौर तथा नास्ते के लाभार्थी गोपालजी बरफा कापसी वाले राजगढ़ रहे। इन्होंने क्रमशः इक्कीस हजार व ग्यारह हजार रुपये प्रदायकर सेवा लाभ प्राप्त किया। संचालन ट्रस्ट के पूर्व सचिव भागीरथजी काग खजूरीया ने किया तथा आभार निवृत्तमान उपाध्यक्ष बद्रीजी चौधरी उचावद,फतेसिंहजी पंवार पुंजापुरा, सचिव पेमाजी चोयल पेटलावाद,नारायणजी पंवार गुमानपुरा,मोहनलालजी पटेल कंकराज आदि ने माना।