दिल्ली / अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली कार्यकारणी की साधारण मीटिंग संपन्न।मीटिंग में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा माताजी आरती की गई । श्री भंवरलाल जी परिहारिया के घर पर एकत्रित होकर विचार विमर्श किया कि छात्र-छात्राएं जो की दिल्ली में IAS, IPS की तैयारी के लिए दिल्ली आते है उनके लिए छात्रावास तथा मंदिर के लिए जगह लेनु हेतु महत्वपूर्ण मीटिंग रखी गई जिसमे हरिद्वार से मांगीलाल जी कोटवाल, एवं इंदौर से कैलाश जी भायाल . श्री भंवर लाल जी परिहारिया . श्री राजू जी चोयल . शोभाराम जी बर्फा . प्रताप जी राठौड़ . ताराराम जी चोयल . बुदाराम जी परिहारिया . मोहन जी परिहारिया . श्रवण जी राठौड़ . माधव जी राठौड़ . बगदाराम जी लचेटा मीटिंग में मौजूद थे तथा रामलाल जी सैणचा और प्रेम चंद जी कोटवाल से फ़ोन पर विचार विर्मश किया गया उन्होंने कहा की आप दिल्ली में छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास हेतु जमीन सही जगह देख कर हमें पूरी डिटेल दें हम आपके साथ है व् पूर्ण रूप से सहयोग देंगे ,