अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश केन्द्रीय समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश केन्द्रीय समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक वीआईपी निवास पर सम्पन्न
==========================
उच्च सदन में समाज हितैषी महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ मंथन
==========================
सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रांतीय स्तरीय वृहद बैठक में रखे जायेंगे निर्णायक विषय पुनः मंथन व अनुमोदनार्थ
—————————————————
मनावर/मध्यप्रदेश। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्यो की महत्वपूर्ण बैठक 22 अगस्त 2023 मंगलवार को मनावर में VIP निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक मे विभिन्न सामाजिक विषयों पर मंथन किया जाकर समाज हितैषी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सर्वप्रथम प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा ने श्री आई माता जी का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर* बैठक का शुभारंभ किया वहीं *महिला संगठन प्रान्तीय महासचिव डॉ जया जी मुकाती* ने सभी महानुभावों का तिलक रोली से स्वागत किया। *प्रान्तीय महासचिव कांतिलाल जी गेहलोत* ने बैठक का उद्देश्य बताते हुए बैठक के विषयों *प्रान्त स्तरीय सामाजिक जनगणना,सामाजिक रीति, कुरीतियों,प्रान्तीय शिक्षा एवं सहायता कोष आदि* पर प्रकाश डाला ओर *प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा* ने विषयों पर विस्तार से बात रखी। बैठक में *पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती बड़वानी एवं कैलाश जी मुकाती वीआईपी मनावर,केन्द्रीय समिति वरिष्ठ सदस्य मोहन जी भायल अजन्दा,शान्तिलाल जी काग रायपुरिया,टीकमचंद जी पंवार लोहारी, नारायण जी चोयल पुंजापुरा,डोंगरसिंह जी खण्डाला रतनपुर,भरतलाल जी परमार कंकराज,कैलाश जी काग कुक्षी* ने सामाजिक विषयों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। सदस्यो के सुझावों पर मंथन कर लिए गये निर्णय आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में होने वाली प्रान्त स्तरीय वृहद बैठक में पुनः मंथन हेतु रखें जायेंगे।अन्त में आभार *जिलाध्यक्ष राधेश्याम जी मुकाती* ने माना।
———————————-

Recent Posts