अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिवानी चोयल का सम्मान

मध्यप्रदेश/बड़वानी- महिला दिवस पर भारत के युवाओं की यूथ चैंपियन एजुकेट गर्ल की टीम बालिका शिवानी चोयल ने बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है महिलाओं, बालिकाओं को अवसर दिया जाए तो वे देश ही नहीं विदेश में अपना परचम लहरा सकती है। पूरे भारत में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित टॉप 10 में शिवानी चोयल का चेन्नई में सम्मान हुआ। बड़वानी ही नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश का गौरव शिवानी चोयल टीम बालिका /पेरा लीगल वालंटियर के साथ-साथ बालिकाओं, दिव्यांग बच्चों, की शिक्षा के लिए भी तत्पर रहती है उनकी मदद के लिए हमेशा सजग रहती है। गरीब बालिकाओं को नि:शुल्क पढ़ाती है। और पढ़ाई के दौरान मंदबुद्धि बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें तथा जो स्कूल नही जा रही है ऐसी बालिकाओं को शाला जाने के लिए प्रेरित कर विद्यालय में प्रवेश दिलाती है। हर गांव गांव जाकर शिविर कर कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाती है। हर क्षेत्र में योगदान देकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान करवाया ।स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली निकालने तथा यातायात नियमों की जानकारी दो पहियाँ चलने वाले वाहन चालकों को जानकारी देना। हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता हिंदू ,मुस्लिम, सिख, इसाई ,तथा थर्ड जेंडर से संपर्क कर मतदान करने हेतु जागरूक किया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित करना ।भारत की राष्ट्रीय युवा नीति जो कि 2020 मे बनने वाली है उसमे अपना मत देने के साथ साथ युवाओं के लिए क्या प्रावधान होना चाहिए ? विचार रखे।उसका अपना मानना है कि मुझे आगे बढने के लिए मेरी मम्मी, मौसी, मामा मामी ,के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय रामेश्वर कोठे, कलेक्टर श्री अमित तोमर साहबअपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री हेमंत जोशी , अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत,एज्यकेट गर्ल के DMश्री विपिन बहादुर,DPOश्री देवेन्द्र चौहान,श्री विकास पाण्डे, कविता कनेश,प्रमिता इन सभी का हमेशा सहयोग प्राप्त रहता है।इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के ग्रहमंत्री श्री बाला बच्चन जी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे,अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ,पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटीया,श्री डी आर तेनिवार द्वारा सम्मानित किया गया है।

Recent Posts