चेन्नई। सीरवी समाज ट्रस्ट नंगनल्लूर मडिपक्कम वडेर के तत्वाधान में आईमाता वडेर प्रांगण में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के तहत रविवार को होम अष्टमी के दिन वडेर में पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद हवन का आयोजन किया गया। पंडित शैलेष गीरी के मार्गदर्शन में विधिविधान पूर्वक पूर्णाहुति की गई। नवरात्रि तपस्या करने वाले 28 श्रद्धालुओं का समाज की ओर से सम्मान किया गया। संस्था के सचिव रतनलाल राठौड़ ने बताया कि रात्रि में महिलाएं बालीकाए गुजराती वेशभुषा में डांडिया उत्सव में रास हर कोई कायल है। कई घंटो तक चले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पहले च्रक में बालक-बालिकाओं ने एक साथ डांडिया नृत्य किया। माताजी गुजराती एवं देशभक्ति के गीतों से गुजंती धूंनों पर वडेर में गरबा खेलने वालों की अपार भीड़ रही। वही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह में बच्चों ने नृत्य समूह गान, फेस पेंटिंग,पोस्टर मेंकिंग, एकल गान सहित कई कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों को पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इंदाराम सेंणचा, सचिव रतनलाल राठौड़, कोषाध्यक्ष तेजाराम पंवार एवं नवयुवक मंडल महिला मंडल सहित समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।