सीरवी हाम्बड़ गौत्र का उद्भव :–
हाम्बड़ – समाज के राव-भाट हाम्बड़ को गहलोत से निकली हुई गौत्र बताते हैं | ठाकुर बहादुर सिंह क्षत्रिय राजवंश पृष्ठ ३२५ पर हुमड एवं मुहणोत नैणसी की ख्यात भाग १ पृष्ठ २६१ हाम्बड़ (हुमड) गौत्र को परमारों (पंवारो) की ३६ शाखाओं में से एक और राजपूत वंशावली पृष्ठ ७४ पर हुमड (हाम्बड़) गौत्र का उदगम पंवार में से होना लिखा गया हैं | हाम्बड़ बंधू भी अपने गौत्र का निकास पंवार से होना मानते हैं |