“हम दीप शिक्षा के” थीम पर आयोजित हुआ ”अभिनव पब्लिक सेकेंडरी स्कूल” बिलाड़ा का प्रथम वार्षिकोत्सव

शिक्षा नगरी बिलाड़ा के अभिनव पब्लिक सेकेंडरी स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव “हम दीप शिक्षा के” शनिवार को हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया।

अभिनव शिक्षण संस्था के निदेशक श्री देवीसिंह जी राठौड़ ने बताया कि विद्यालय स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण होने एवं विद्यालय के सेकेंडरी में क्रमोन्नित होने के उपलक्ष में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. आर. चौधरी कुलपति महोदय राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर तथा विशिष्ठ अतिथि श्री गोपाराम सीरवी काग मुख्य अभियंता महोदय जो.वि.वि.नि.लि., श्री मेगाराम जी सेणचा संयुक्त उपायुक्त जी.एस.टी. विभाग, श्री मनोहर सिंह जी हाम्बड़ अध्यक्ष नगर पालिका बिलाड़ा, श्री कानाराम जी हिमार सी.बी.इ.ओ. बिलाड़ा उपस्थित रहे।

अतिथिगणो ने सर्व प्रथम नवनिर्मित विद्यालय भवन का अवलोकन किया व तत्पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

स्कूल मैनेजमेंट हेमलता नाथ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियो ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियो ने बालश्रम, मातृत्व प्रेम, छोटा बच्चा जान के, मोटू पतलू की जोड़ी आदि गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संगीता सीरवी की मधुर आवाज ने श्रोताओं को जुमने पर मजबूर कर दिया। विद्दयार्थियो को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें छात्र रविप्रकाश को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड तथा मीनल चोयल को अभिनव आइडल अवार्ड से नवाजा गया।

प्रधानाचार्य मनीष मुलेवा ने बताया कि शिक्षक नवाचार पुरस्कार में प्रथम पूजा चौधरी, द्वितीय डिम्पल शर्मा, और तृतीय स्थान पर संगीता सीरवी रही तथा साथ ही विद्यालय के कई शिक्षिको को भी पुरुष्कार देकर ससम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के एंकर पूजा चौधरी और मनीष मुलेवा ने सबका मन मोह लिया

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मिश्री लाल जी चौधरी, हीरालाल जी सीरवी, मदन सिंह जी राठौड़, जेनाराम जी नागौरा, दुर्गाराम जी देवासी, मांगीलाल जी बर्फा, रूपसिंह जी परिहार, भीयाराम जी बर्फा, तुलछाराम जी परिहार, तरुणकुमार जी मुलेवा, ओमप्रकाश जी पंवार, माधुराम जी चोयल, कानाराम जी पालावत, मदननाथ जी रावल, माधुराम जी सरपंच पिचियाक, दलपत सिंह जी हाम्बड़ , प्रो. खेताराम चौधरी, नंदाराम जी मुलेवा, श्रीमती दुर्गा देवी, फुआराम जी, त्रिलोक जी नेनिवाल, महेन्द्रसिंह जी राठौड़, धर्माराम जी झंजावत, जगदीश जी बर्फा, प्रेमप्रकाश जी चोयल, श्रवण कुमार परिहार, ओमप्रकाश जी बोचावत, मोहन लाल जी आगलेचा, रामसुख चौधरी, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Recent Posts