तमिलनाडु/12वीं बोर्ड परीक्षा में सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा पिंकी सीरवी सुपुत्री श्रीमती ईन्द्रादेवी प्रकाशजी पंवार मरूधर में गाँव देवली कलां, तहसील सोजत, जिला पाली, राज. वर्तमान निवास पैनातुर वैल्लूर सिटी तमिलनाडु ने तमिलनाडु बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.50 प्रतिशत अंक प्रात करने पर “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” वेबसाइट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
आप सभी से अनुरोध हे की आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करे व प्रोत्साहित करते रहे !
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम