*सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा कानाराम सिंदड़ा सुपुत्र स्व. श्री देवारामजी, गांव गुड़ा दुर्जन मारवाड़ जंक्शन पाली वर्तमान बैंगलोर का एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम।*
======================
होनहार प्रतिभा कानाराम सिंदड़ा ने अपनी 7 मेंबर्स की टीम में संयोजक के तौर पर भूमिका निभाते हुए, क़रीब 2 वर्षों से अपनी कठोर मेहनत एवं समर्पण का परिचय देते हुए विश्व का सबसे लंबा फार्मेसी का प्रतीक चिन्ह “*बाउल ऑफ हाइजिया*” का मॉडल बनाया, जिसकी ऊंचाई 6.4 फीट, 237.8 किलो वजन एवं ग्रेड 1 ब्रास की सामग्री उपयोग की गई।
*जिसे एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, जिसका उद्घाटन कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत द्वारा करवाया गया।*
प्रतिभा कानाराम सिंदड़ा अपनी मैनेजमेंट स्किल्स एवं नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए अपनी कॉलेज में इंटरनेशनल फूड फेस्ट, स्पोर्ट्स इवेंट, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आई कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप जैसी गतिविधियों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई।
आप वर्तमान में तृतीय वर्ष बी फार्मा में अध्यंतर हो।
इस उपलब्धि पर आपको बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं,
माताजी से आपके उन्नति, प्रगति एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
=====================
प्रेषक: *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम*