तमिलनाडु/CBSE बारहवीं बोर्ड परिक्षा परिणाम में सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा नितेश सीरवी सुपुत्र श्रीमती इंदिरा श्री तेजारामजी पंवार , पौत्र सुखीबाई खिवारामजी पंवार मूल निवासी बेरा ढिमड़ा ग्राम बिठौड़ा कलां
तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली, राज.
हाल निवास
” कैलाश गोल्ड हाउस”
प्लॉट नं 715 गणपति सिंडिकेट कॉलोनी नूकंपालयम लिंक रोड़
सेम्मानचेरी चेन्नई तमिलनाडु ने बारहवीं CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.40% अंक प्राप्त कर सीरवी समाज एवं पंवार परिवार का नाम रोशन करने पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं,
CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.40% अंक प्राप्त कर
