हमारी प्रतिभाएं हमारा गौरव सुश्री लतिका सोलंकी
सुपुत्री श्रीमती सुषमा देवी श्री थानाराम जी सोलंकी सीरवी हैदराबाद में सिद्दीपेट निवासी गावं चावंडिया, बेरा नोखड़ा जिला पाली (राज.) को तेलंगाना बोर्ड में कक्षा 10th में CGPA 10 Grade अंक अर्जित कर घर, परिवार के साथ ही समाज को गौरवान्वित करने पर “सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं