‘बिना काम के मुकाम कैसा? बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल, तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ामूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़तेरहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
सीरवी समाज को गौरवान्वित करने वाला होनहार प्रतिभा श्री जितेंद्र सीरवी सुपुत्र श्री गोदाराम जी सीरवी (चोयल) मूल निवासी सीरवीयों की ढाणी कालाऊना, बिलाड़ा जिला-जोधपुर (राज) को “राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर” द्वारा एस.एम.एस. नर्सिंग कॉलेज, झालावाड़ मे चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकानाऐं।
केशरदात्री अखण्डज्योति स्वरूप माँ श्री आईजी एवं माँ श्री सरस्वतीजी की अपाऑर कृपा दृष्टि श्री चोयल और इनके परिवार पर सदा बनी रहे तथा आपके हृदय में उच्च विचार और समाज सेवाकी ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रहे।