मुम्बई:- रविवार 19 जनवरी सोहन सीरवी सुपुत्र ढगलारामजी आगलेचा मरुधर में गांव बिलावास तहसिल सोजत सिटी पाली वर्तमान बेंगलुरु ने एशिया की सबसे प्रसिद्ध मैराथन दौड़ टाटा मुंबई मैराथन jo प्रोकेम इंटरनेशनल द्वारा आयोजित में हिस्सा लिया व सीरवी समाज का नाम रोशन किया।
एशिया की सबसे बड़ी मैराथन दौड़ में महिलाएं व पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे कुल 55322 प्रतिभागियों ने इस मैराथन दौड़ में भाग लिया, जिसमे दौड इस प्रकार रखी गई 6 किलोमीटर,10 किलोमीटर ,हॉफ मैराथन 21.10 किलोमीटर व फूल मैराथन 42.195 किलोमीटर। सोहन सीरवी ने 42.195किलोमीटर में हिस्सा लिया जिसमे कुल 9660 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उसमे मात्र 7803 एथलेटिक्स ने फूल मैराथन दौड़ को पूरा किया उसमे सोहन सीरवी की रेंक 393 रही जो 3 घण्टे 41मिनीट 13 सेंकड में पूरी की।इस फूल मैराथन दौड़ में पहली बार सोहन सीरवी उम्र 26 साल ने प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उम्दा प्रदर्शन किया। ये काबिले तारीफ है। इसके पहले सोहन सीरवी ने 10 किलोमीटर aur 21.1 km दौड़ में हिस्सा लिया।सोहन सीरवी को अखिल भारतीय सीरवी समाज व सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।ये जानकारी मैराथन दौड़ के धावक दिलीप सीरवी बेंगलुरु से दी गई।
समाचार संवाददाता:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।
सोहन सीरवी सुपुत्र ढगलारामजी आगलेचा
