शादी विवाह में बढ़ते हुए दिखावे पर होने वाली पैसे की बर्बादी से अधिकांश लोग परेशान हैं। और इन कुरीतियों को खत्म करना चाहते हैं पर लोग क्या कहेंगे यह सोचकर इस चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं l इस दिखावे के चक्कर में कुछ लोगों को न चाहते हुए भी अपनी हैसियत से अधिक खर्चा करना पड़ता है। आज-कल के युवा इन सब कुरीतियों को खत्म करना चाहते हैं। पर घरवालों को समझाने की जरूरत है। शादी विवाह मे होने वाले अनावश्यक खर्च को कम से कम करने के लिए प्रयास करें l 🙏
सीरवी समाज मे शादी समारोह मे बढते खर्चे और व्यर्थ होता भोजन बहुत ही चिन्ता का विषय समाज को इस पर गम्भीरता से मंथन करना होगा
