*सीरवी समाज गौरव/पाली *
सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा मोतीलाल भायल ने जिला स्तर पर *स्वर्ण पदक* हासिल कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।
प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय
पिता: खेताराम जी भायल
माता: प्यारी देवी
वेरा मायला पिपलिया रडावास तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली (राज.)
ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडला फालना में अयोजित 68वीं जिला स्तरीय वूसू प्रतियोगिता, अंडर 19 , वेट कैटेगरी 80 में अपनी कठिन मेहनत एवं प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर विधालय एवं परिवार के साथ समाज का नाम रोशन किया, इस उपलब्धि पर आपको *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
आपके पिता श्री खेताराम जी एक साधरण किसान हैं और आप वर्तमान में जैन विद्या मंदिर राणावास से कक्षा 11वीं कला वर्ग से अपनी पढाई कर रहे हैं, गत वर्ष भी आपने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया।
पुनः आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
वेबसाइट: *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*