सीरवी समाज गौरव/ तेलंगाना
*बेटे ही नहीं बेटियां भी कुल का नाम रोशन करती हैं* इस बात को एक बार फिर साबित कर बताया सीरवी समाज की एक ही घर की दो होनहार प्रतिभावान बेटियों ने बड़ी बहन गुड़िया सेपटा कक्षा 11वीं में पूरे जिले में द्वितीय स्थान पर तो वहीं छोटी बहन वसंती सेपटा रही कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पर।
प्रतिभावाओं का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री शंकरलालजी सेपटा
माता: श्री संतोष देवी
गौत्र: सेपटा
वर्तमान में रामचंद्रपुरम बीरमगुड़ा
मरुधर में गांव खेड़ा मामावास तहसील रायपुर
होनहार प्रतिभाओं ने अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए, छोटी बहन *वसंती सेपटा* ने कक्षा 10वीं तेलंगाना बोर्ड में *10 SGPA* अंको के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बड़ी बहन *गुड़िया सेपटा* ने कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग से *98.5* प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में प्रथम तथा जिला स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया। आपके पिता श्री शंकरलालजी ज्वेलर्स के व्यापारी हैं। इस उपलब्धि पर प्रतिभा गुड़िया सेपटा एवं वसंती सेपटा के साथ पूरे परिवार को *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम* की ओर से अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयां। प्रतिभा गुड़िया सेपटा ने आगे एक अच्छी कॉलेज से बीटेक करने का लक्ष्य बताया, और प्रतिभा वसंति सेपटा अभी सब्जेक्ट चयन को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
सौभाग्यशाली हैं हमारा समाज की आप जैसी बेटियों का जन्म हमारे कुल में हुआ, निसंदेह आप जैसी प्रतिभाओं का हमारे समाज में होना गर्व का विषय हैं और समाज को उम्मीद हैं की आप आगे भी इसी तरह कठीन मेहनत करके बड़ी उपलब्धि के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करो।
मां आइजी से आपके उन्नत, प्रगत जीवन की कामनाएं, माताजी आपको सकारात्मक ऊर्जा के साथ त्वरित रूप से गतिमान रखें।
पुनः आपको बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
प्रस्तुति -कानाराम सीरवी सिंदडा
वेबसाइट: *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*