बिलाड़ा/ सीरवी जिज्ञासा पंवार बिलाड़ा का चयन AIIMS भोपाल नर्सिंग ऑफीसर के पद पर होने पर हार्दिक बधाई
संक्षिप्त परिचय/होनहार प्रतिभा
*जिज्ञासा सुपुत्री श्री मनोहर कुमार जी सीरवी माता श्रीमती सन्तोष, सुपौत्री श्री जसाराम जी(मूलग्राम-बाला)* निवासी सिद्धि विनायक कॉलोनी, बिलाडा,जोधपुर का हाल ही में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में एम्स भोपाल में चयन हुआ। जिज्ञासा इससे पूर्व में नर्सिंग ऑफिसर पटना AIIMS में कार्यरत थी। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा श्री आईजी विद्या मंदिर, बिलाड़ा में हुई। आपने बी.एस.सी. नर्सिंग रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज उदयपुर से (2016-2021) से की। प्रथम प्रयास में आप 2022 में AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में आपका चयन हुआ। इसी क्रम में प्रयासरत रहते हुए इस बार आपका चयन एम्स भोपाल के लिए हुआ। आपके पिताश्री मनोहर कुमार जी वर्तमान में पशुधन सहायक भारुंदा, सुमेरपुर में कार्यरत हैं। जिज्ञासा ने मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल कर परिवार व समाज को गौरवान्वित किया। जिज्ञासा पंवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मामा श्री धन्नाराम जी राठौड़ बडेर बास बिलाड़ा को दिया। जिज्ञासा सीरवी की इस उपलब्धि पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार एवं अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।
सीरवी जिज्ञासा पंवार बिलाड़ा का चयन AIIMS भोपाल नर्सिंग ऑफीसर के पद पर होने पर हार्दिक बधाई
