निमाज,पाली/राजस्थान/मेधावी छात्र
*श्री यशपाल चौधरी सीरवी काग को कक्षा 10वीं में 90.17 प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं*
विद्यार्थी परिवार परिचयः-
———————————
विद्यार्थी के नामः- *यशपाल चौधरी*
माताः- *श्रीमती कंचनदेवी*
पिताजीः- *श्री कैलाशचन्द चौधरी*
*श्री आईजी इण्डस्ट्रीज निमाज* 9414123401
मूल निवासीः- काला पीपल की ढाणी, रोहट, पाली
श्री यशपाल ने कड़ी मेहनत व लगन से आईजी पब्लिक सैकण्डरी स्कूल पाली से अध्ययन कर राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं में 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार, गावं और समाज का नाम रोशन किया है, समाज गौरवान्वित है।
सादर अभिनंदन
समाचार संधारण 31.05.2024
ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर