बिलाडा। हमारे समाज के प्रतिभावान छात्र श्री दिनेश राठौड़ पुत्र श्री माधवसिंह जी सीरवी राठौड़ निवासी बेरा खजूर वाली श्रवण, कल्पवर्क्स रोड़, बिलाड़ा, जोधपुर ने आईजी विद्या मन्दिर सी.सै. स्कूल बिलाड़ा से बारवी कक्षा मे 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता के संकेत देते हुए कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर वर्ष 2018 SLBS ENG.COLLEGE JODHPUR से B.Tech. की है तथा हाल ही मे आयोजित J.En (junior engineer / कनिष्ठ अभियंता) भर्ती परीक्षा (रेल्वे) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ सीरवी समाज का नाम रोशन किया है।
आपके पिताजी ने खेती / मजदुरी करके अपने सुपुत्र को पढा लिखाकर इस मुकाम तक पहुँचाया अपने भाई श्री अजीतसिंह सीरवी राठौड़ (अधिवक्ता- राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर) को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर और गुरुजनों और माता-पिता के आशीर्वाद से जूनियर इन्जीनियर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना सपना साकार कियाl
अतः श्री दिनेश राठौड़ पुत्र श्री माधवसिंह जी सीरवी राठौड़ को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन