जोधपुर / राजस्थान / मेधावी छात्र..
श्री कुलदीप सीरवी राठौड़ को कक्षा 10वीं में 92.83 प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं 🙏🙏
विद्यार्थी परिचयः-
————————–
श्री कुलदीप सीरवी पुत्र श्री प्रभुराम जी राठौड़
30, श्री आईमाता नगर, बनाड़ रोड़ जोधपुर
मू.नि.- बेरा नंदबा का खारचिया, बिलाड़ा।
श्री कुलदीप सीरवी ने एकलव्य एकेडमी सी.सै.स्कूल, प्रेम नगर, बनाड़ रोड़ जोधपुर में कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर RBSE की कक्षा 10 वीं में 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर घर, परिवार, गावं और समाज का नाम रोशन किया है, समाज गौरवान्वित है।
—————————————-
जानकारी के क्रम में निवेदन है कि..
प्रतिभा- श्री कुलदीप सीरवी के पिताजी श्री प्रभुराम जी सीरवी राठौड़ (9829842246) जो कि जोधपुर महानगर में पुलिस थाना कोतवाली में मुख्य आरक्षक के पद पर पदस्थापित है तथा श्री आईमाता सीरवी संस्थान जोधपुर के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कर्मठ कार्यकर्ता है।
श्री आईमाता जी की शुभ आशीष राठौड़ परिवार पर सदैव बनी रहे।
ह्रदय से अभिनन्दन..🙏🙏