जोधपुर / राजस्थान / मेधावी छात्र..
21,000/- सामाजिक योगदान..
*श्री अभिनव सीरवी मुलेवा को CBSE बोर्ड परीक्षा कक्षा 12th (Science Maths) में 87.4 प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं*
श्री अभिनव सीरवी ने *JEE Mains 2023 परीक्षा में Over All 99.42 Percentile Scorer* हासिल किये है, JEE (Advanced) में चयन हेतु मंगलकामानाऐं करते है।
विद्यार्थी / परिवार परिचयः-
———————————–
*पिताजीः-*
*श्री मनीष मुलेवा पुत्र श्री लिखमाराम जी मुलेवा*
*“मैनेजिंग डायरेक्टर”* 8949504140
*एलॉय मेटल सर्फेस टेक्नोलोजी लिमिटेड, जोधपुर*
निवासीः- सी-104, सरस्वती नगर, बासनी, जोधपुर। मू.नि. गांव- बाला, त.बिलाड़ा, जिला जोधपुर।
*माताजीः-* श्रीमती मंजु चौधरी काग
*दादाजीः-*
(सीरवी समाज जोधपुर के वरिष्ठ नागरिक) आदरणीय..
*श्री लिखमारामजी मुलेवा 9413324942
*(सेवानिवृत- वायुसेना और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क अधिकारी)*
उत्कृठ परीक्षा परिणाम की खुशी के उपलक्ष पर विद्यार्थी अभिनव के पिताजी श्री मनीष जी मुलेवा ने अपने पिताजी श्री लिखमाराम जी मुलेवा साहब के नाम से जोधपुर में बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर निर्माण हेतु अपनी पूर्व जमा राशि 12,100/- को बढाते हुए *21000/- नेट बैंकिंग के माध्यम से और स्थान्त्रित कर कुल 33,100/- योगदान* देकर श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर के सादर अनगृहीत किया है।
अतः हमारे समाज की होनहार प्रतिभा श्री अभिनव सीरवी मुलेवा को उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने तथा खुशी के उपलक्ष पर सामाजिक योगदान देने पर श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर की तरफ से मुलेवा परिवार का सौहार्द अभिनन्दन एवं उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाऐं करते है।
साभार सादर वन्दन..