किसी ने ठीक ही कहा गया है कि जिन्दगी के बोझ को, हंसकर उठाना चाहिये। राह की दुश्वारियों पे, नित मुस्कराना चाहिये। बाधाएँ कब रोक सकी है, आगे बढने वालो को। विपदाएं कब झुका सकी है,पथ पर चलने वाली शिल्पा सीरवी सुपुत्री श्री जयरामलालजी परिहार,निवासी गावं चंडावल नगर बेरा नवोड़ा वर्तमान में हैदराबाद , बिटिया शिल्पा सीरवी ने कस्तूरबा गांधी जून्यर कॉलेज फ़ोर women हैदराबाद बोर्ड परीक्षा मैं 94.3% प्रतिशत हासिल कर के संपूर्ण सीरवी समाज एवं परिहार परिवार का नाम रोशन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में जनजागृति व नवचेतना से हमारा सीरवी समाज नित नये आयामो को छूता हुआ नजर आ रहा है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी सीरवी समाज के लिए हर्ष व प्रसन्नता लेकर आया है। समाज का नाम रोशन करने पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम परिवार की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। आप सभी से भी अनुरोध है कि अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हें हर संभव मदद करिए ,उन्हें प्रोत्साहित करिए,आपकी छोटी छोटी शाबासियां बड़े बड़े काम करा जायेंगी।
वेबसाइट – सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम का सर्वाधिक लोकप्रिय डिजिटल न्यूज़ पेज,
प्रस्तुति -हेमन्त सीरवी काग हैदराबाद
प्रतिनिधि -सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम