सेवा : मोबाइल वेन यूनिट में कार्यरत नर्सिंग आफिसर मनोज शिविर में ड्यूटी के बाद प्रतिदिन ट्रोमा सेंटर में भी सात माह से कर रहे है सहयोग।
दोपहर तीन बजे बाद शिविर समाप्त होते ही ट्रोमा में पंहुच कर ट्रोमा में आने जाने वाले अमरजेंसी केस में करते है सहयोग
न्यूज बिलाड़ा। मोबाइल वेन यूनिट में कार्यरत नर्सिंग आफिसर मनोज सीरवी अपनी निर्धारित ड्यूटी के बाद भी प्रतिदिन चार से पॉच घंटे ट्रोमा सेंटर में देकर अतिरिक्त सेवा कार्य कर रहे है। उनके सेवा कार्य की कई लोग तारिफ भी करते है। बिलाड़ा बेरा बढ़ेर का उगनिया निवासी मनोज सीरवी सुपुत्र सुरेश जी चोयल मोबाइल वेन यूनिट में नर्सिंग आफिसर के पद कार्यरत है। बिलाड़ा की इस मोबाइल वेन यूनिट में एक डॉक्टर, एक फार्माशिष्ट, एक लैब असिसटेंट के साथ नर्सिंग आफिसर मनोज सीरवी भी कार्यरत है। ये मोबाइल वेन यूनिट बिलाड़ा ब्लॉक के गांवों में जाती है और मरीजों की जॉच करके आवश्यक दवाइयां देती है और उनका ईलाज करती है। इस दौरान टीम द्वारा गांव में शिविर लगाया जाता है। ये मोबाइल वेन यूनिट महिने में 20 दिन गांवों में शिविर लगाती है। शिविर प्रात: 9 से 3 बजे तक चलता है। मनोज सीरवी शिविर में सेवा देते है। साथ ही शिविर के दौरान गांव में एेसे लोगों के घर घर जाकर इंजेक्शन आदि भी लगा देते है जिनको चलने फिरन में समस्या पैदा होती हो। शिविर समाप्ति के बाद मनोज सीरवी राजकीय ट्रोमा सेंटर पहुच जाते है और यहॉ आने वाले अमरजेंसी केस व अन्य मामलों में मरीजों के साथ साथ ट्रोमा सेंटर में भी सहयोग करते है। वो शाम को 7 से 8 बजे तक ट्रोमा में रहते है। जब कभी मनोज ट्रोमा नहीं जा पाते है और वहॉ सहयोग की जरूरत होती है तो मनोज को कॉल करके भी बुलाया जाता है। मनोज अवकाश के दिन भी ट्रोमा में सहयोग के लिए तत्पर रहते है। मनोज की इस सेवा की प्रशंसा भी लोग करते है।
मोबाइल यूनिट में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर श्री मनोज सीरवी की अतिरिक्त निःशुल्क सेवा को आम नागरिकों की सराहना
