बेहतर समाज के निर्माण में- प्रस्तुति:- महेन्द्र सीरवी आगलेचा, खारड़ी-पाली
युवा शक्ति समाज की रीढ़ होती है। युवा समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा समाज का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और समाज के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। हम लायेगे समाज में परिवर्तन इस पंक्ति को सार्थक करने के लिए युवा पूरी तरह से प्रयासरत हैं। समाज के हर युवा को बेहतर भविष्य के लिए एक ऐसा युवा जो ईमानदार और विकासपरक सोच और समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करे ऐसे युवा जोश को चुनने की जरुरत है और समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है।
महेन्द्र सीरवी (आगलेचा) ने कहा कि भविष्य उनके हाथ में है। हम आएंगे समाज में परिवर्तन पंक्तियों को सार्थक करने के लिए युवाओं को पहल करनी होगी। युवाओं को तभी मौका मिलेगा जब समाज में राजनीति खत्म होगी। इसके लिए सबसे पहला उपाय चुनाव समाज में किसी भी राजनीति व्यक्ति को न चुने ! ईमानदार और विकासोन्मुख व्यक्ति को चुनना है।
आगलेचा ने कहा कि मेरा सपना है कि हमारा सीरवी समाज सबसे बड़ी शक्ति एवं संगठन बने। इसके लिए हमे समाज में राजनीति करने वालो को समाज में किसी भी पद पर प्रतिनिधि न बनाये। समाज में औरों से अपेक्षा करने से पहले खुद इस पर अमल करें। सभी को समान अवसर मिलें और हर एक की मेहनत को सम्मान मिले।
मेरा मानना है कि समाज में छात्राओं की शिक्षा पर अधिक ध्यान देना आवश्यक है। शिक्षित समाज ही देश के विकास की गति तीव्र करेगा। समाज मे युवाओं को भी अपने सपने पूरे करने के लिए ईमानदारी से अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करनी होगी।
महेन्द्र सीरवी (आगलेचा) (खारड़ी – पाली) मो 80031-12415