परिधि गेहलोत पुत्री रमेश चंद्र गेहलोत को USA स्थित Goldman Sachs जो कि वर्ल्ड की सबसे बड़ी बेंकिंग सेक्टर कम्पनी हैं। में 31.50 लाख सालाना का पैकेज मिला है। परिधि ने अपने परिवार व सिर्वी समाज को गौरान्वित किया है। परिधि की इस उपलब्धि पर पुनः बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
परिधि गेहलोत पुत्री रमेश चंद्र गेहलोत
