नितेश पंवार ने प्रथम प्रयास में ही NEET UG में किया क्वालिफ़ाई,,
चैन्नई/ सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा सीरवी नितेश पंवार पुत्र श्रीमती इंद्रा तेजा रामजी पंवार मरुधर में बेरा ढिमड़ा मुल निवासी गांव बिठौड़ाकलां जिला पाली राज. वर्तमान में सेम्मानचेरी चैन्नई ने प्रथम प्रयास से ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट. (NEET UG) कक्वालिफ़ाई कर चेत्तीनाद होस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट चैन्नई में एम.बी.बी.एस. MBBS के लिए ऑल इंडिया कोटा से चयन होने पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ओर शुभकामनाएं, ज्ञात हे नितेश पंवार ने शुरू से ही मेहनती एवं लग्न से पढाई कर दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 85% अंक एवं बाहरवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.4 अंक प्राप्त किये थे, समाज की ऐसी प्रतिभाओं पर गर्व है जिन्होंने अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन कर रहे हैं,,
वेबसाइट :- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम