तेलंगाना:- सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाशाली सुश्री प्रिया सीरवी सोलंकी सुपुत्री स्वर्गीय श्री नेमाराम जी सोलंकी ने 12वीं कक्षा में 98.2%अंक अर्जित कर समाज को गौरवान्वित किया।
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाशाली सुश्री प्रिया सीरवी सोलंकी सुपुत्री स्वर्गीय श्री नेमाराम जी सोलंकी सुपौत्री श्री मंगलाराम जी सोलंकी बेरा कुरड़ी, ग्राम रायपुर, तहसील रायपुर जिला ब्यावर वर्तमान निवास गजवेल हैदराबाद ने तेलंगाना स्टेट बोर्ड परीक्षा में 12 वीं कक्षा में 98.2% अंक प्राप्त कर अपने परिवार, गांव और समाज का नाम रोशन किया है।
प्रतिभा सुश्री प्रिया सीरवी को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम वेबसाइट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मां आईजी से आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हैं।
वेबसाइट:-सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम