तेलगाना/ हैदराबाद सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा
सीरवी समाज के होनहार प्रतिभाशाली मोहित पंवार सीरवी सुपौत्र श्री पेमाराम जी पंवार सुपुत्र राधा धर्मपत्नी श्री दिलीपकुमार
पंवार मरुधर में गांव गादाणा तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली वर्तमान निवास ECIL X ROAD हैदराबाद ने कड़ी मेहनत और लगन से तेलंगाना 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में CGPA से 8.5 ग्रेड अंक प्राप्त किए। मोहित पंवार ने परिक्षा परिणाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर गांव, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।
मोहित पंवार को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम वेबसाइट परिवार की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
वेबसाइट:-सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम